गुड़गांव का पर्ल स्कूल ऑफ बिजनेस (पीएसबी) ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक नया कैंपस खोलने की योजना बना रहा है। संस्थान ने इसके लिए प्रस्तावित जगह पर पांच एकड़ जमीन खरीद ली है।
पीएसबी के निदेशक आईएम पांडे ने बताया, ‘फिलहाल पीएसबी का सभी सुविधाओं से युक्त एक कैंपस गुड़गांव में है और हमारी योजना एक नया कैंपस बनाने की है जहां एक साथ 500 छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकें। अगले 2 से 3 सालों में इस कैंपस में पढ़ाई शुरू की जा सकेगी।’
पांडे ने बताया कि इस 5 एकड़ जमीन में फैले इस प्रस्तावित कैंपस के लिए 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। फिलहाल संस्थान का गुड़गांव में जो कैंपस है, वह 48,000 वर्गफुट क्षेत्रफल पर बनाया गया है। संस्थान ने कुछ समय पहले ही डॉक्टरेट ऑफ बिजनेस एडमिनिसट्रेशन (डीबीए) नाम से एक पाठयक्रम की शुरुआत की है।
इस पाठयक्रम के लिए पीएसबी ने एशियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्लोजी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया है। पांडे ने बताया, ‘यह पाठयक्रम बिजनेस बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उच्च डिग्री उपलब्ध कराता है और यह पीएचडी के बराबर है।
यह पाठयक्रम वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए पेशेवरों के लिए ऐसा पाठयक्रम तैयार किया गया है ताकि वे हर तरह की परिस्थितियों का सामना कर सकें।