मौजूदा दौर में दुनिया भर के बाजार चीनी माल से अटे पड़े हैं। बिानेस स्टैंडर्ड की साप्ताहिक प्रस्तुति व्यापार गोष्ठी का इस बार का विषय ‘चीन से आयातित सामान पर लगनी चाहिए रोक’ भी इससे ही जुड़ा हुआ था।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि चीन से आयात होने वाले सामान पर रोक तो नहीं लगानी चाहिए। लेकिन इस पर डंपिंग डयूटी बढ़ा दी जानी चाहिए ताकि इसकी कीमत कुछ बढ़ जाए और देसी कंपनियों के उत्पादों की कीमतों के बराबर हो जाए।
