शराब घोटाले मामले में सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। मनीष सिसोदिया समेत इससे जुड़े 14 लोगों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़कर जाने पर रोक लग गई है। इससे पहले सीबीआई मनीष सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ साथ सीबीआई ने करीब 15 घंटे तक उनके घर की तलाशी भी ली थी।
क्या है मामला
सीबीआई ने आबकारी नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मनीष सिसोदिया पर मामला दर्ज किया था। इसके साथ साथ उनसे पूछताछ भी की गई थी। सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है। सीबीआई के द्वारा दर्ज एफआईआर में मनीष सिसोदिया सहित 15 और लोगों के नाम हैं। इसमें तीन आरोपियों के बयान भी दर्ज किया जा चुका है।
सीबीआई ने इन्हें किया है नामजद
1- मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली
2- आर्व गोपी कृष्ण, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर
3- आनंद तिवारी, एक्साइज डिप्टी कमिश्नर
4- पंकज भटनागर, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर
5- विजय नैयर, CEO, एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंप
6- मनोज राय, पूर्व कर्मचारी, पेनड रिकॉर्ड
7- अमनदीप ढाल, डायरेक्टर, ब्रिडको सेल्स प्राइवेट
8- समीर महेंद्र, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडोस्प्रिट ग्रुप
10- बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
11- दिनेश अरोड़ा, गुजरांवाला टाउन, दिल्ली
12- महादेव लिकर, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया
13- सनी मारवाह, महादेव लिकर
14- अरुण रामचंद्र पिल्लई, बंगलुरु, कर्नाटक
15- अर्जुन पांडेय, गुरुग्राम फेज-3, डीएलएफ
