मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने बताया, "लोकसभा के आम चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में कराये जा सकते हैं। लोकसभा चुनावों को आगे बढाये जाने की कोई खासी दिलचस्पी नहीं है, यदि कोई खास वजहें रही तो ही इसे आगे के लिए टाला जा सकता है।"
गोपालस्वामी का मानना है कि लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई के मध्य में कराये जा सकते हैं। साथ ही इन चुनावों को आगे टालने के लिए अभी हम नहीं सोच रहे हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के खत्म होने के ठीक पहले आम चुनाव कराये जायेंगे।
