प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के शीघ्र विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल का तीन दिवसीय दौरा अधूरा छोड़कर मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए।
सिंधिया उन प्रमुख दावेदारों में से माने जा रहे हैं जिन्हें मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचे सिंधिया से मिलने के लिए स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहले से हवाई अड्डे पर जमा थे। सिंधिया के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर नारेबाजी की। इस दौरान राज्यसभा सदस्य अपने हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन करते देखे गए। कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में मंत्री रह चुके सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा उज्जैन का दौरा समाप्त हो गया है और अब मैं दिल्ली जा रहा हूं। मैं अगले हफ्ते लौटूंगा।
उन्होंने हालांकि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने की अटकलों पर औपचारिक रूप से चुप्पी बरकरार रखी और कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल का तीन दिवसीय दौरा रविवार से शुरू किया था और मूल कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें बुधवार सुबह सवा 9:15 बजे इंदौर से दिल्ली रवाना होना था। सिंधिया के दौरा कार्यक्रम में परिवर्तन को मोदी मंत्रिपरिषद के विस्तार की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शामिल होने की संभावना से मंगलवार को इनकार नहीं किया और कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। नीतीश ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में जदयू के शामिल होने को लेकर केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ कोई फार्मूला तय होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘फॉमूर्ले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसे लेकर हमने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही अधिकृत किया है। केवल वही इस बारे में जानकारी देंगे।’
मुख्यमंत्री ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करके लौटने के बाद पटना हवाइअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में शामिल होगी, नीतीश ने कहा, ‘हमें यह नहीं बताया गया है कि हम शामिल नहीं होंगे।’ जब नीतीश से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में जदयू से कितने मंत्री होंगे, तो उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में (पार्टी के अध्यक्ष से) जानकारी नहीं ली है। उन्हें (आरसीपी सिंह को) पार्टी का अध्यक्ष पद सौंपने के बाद से वह ही इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं। जैसा प्रधानमंत्री जी चाहेंगे, उसी के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।’
नीतीश ने कहा कि वह अगले सोमवार से फिर से ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के लिए पहले जो तरीका अपनाया गया था, वही तरीका इस बार भी अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अत्यधिक वर्षा की वजह से कई स्थानों पर पानी भर जाने के मद्देनजर आज (मंगलवार को) पांच जिलों में स्थिति का निरीक्षण किया और वह बुधवार को तीन जिलों में स्थिति का निरीक्षण करने जाएंगे।