मुंबई की झुग्गी बस्ती के एक लड़के की कहानी पर आधारित फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत रचना समेत चार श्रेणियों में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने से इसकी लोकप्रियता का ग्राफ रातों-रात सातवें आसमान पर पहुंच गया।
23 जनवरी को भारत में इस फिल्म को करीब 250 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज किया जाना प्रस्तावित है। जानकारों का कहना है कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के प्रिंट की मांग में पिछले दो दिनों के दौरान करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी सूत्रों का कहना है कि फॉक्स स्टार स्टूडियो की ओर से पहले भारत में इस फिल्म को 200 प्रिंटों के साथ रिलीज करने की योजना थी, लेकिन मांग को देखते हुए प्रिंट की संख्या बढ़ाकर 250 कर दी गई है।
फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी विजय सिंह का कहना है कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को अंग्रेजी में, जबकि हिंदी में इसे ‘स्लमडॉग करोड़पति’ के नाम से रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांग बढ़ने से इस फिल्म को 250 प्रिंटों के साथ रिलीज किया जाएगा।
ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में भी ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ अच्छा कारोबार करेगी। उनके मुताबिक, अगर फिल्म 200 से अधिक थिएटरों में पहले हफ्ते भी हाउसफुल रही, तो कम से कम 4 से 5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो भारत में रिलीज किसी भी हॉलीवुड फिल्म से ज्यादा होगी।
अमेरिका और ब्रिटेन की बात करें, तो नवंबर 2008 में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अमेरिका में 10 थिएटरों में रिलीज स्लमडॉग मिलियनेयर ने पहले सप्ताहांत में करीब 350,000 डॉलर की कमाई की।
भारत में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म पहले दो हफ्तों में करीब 1 से 2 करोड़ रुपये की कमाई करती रही है। हालांकि जेम्स बॉन्ड, स्पाइडरमैन और बैटमैन जैसी फिल्में ही पहले हफ्ते में 4 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाई हैं।
फिल्म ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा कि पुरस्कार जीतने के बाद भारत में रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है।
वहीं ‘स्लमडॉग करोड़पति’ का प्रोमो भी टीवी चैनलों पर खूब दिखाया जा रहा है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींच लाएगी।
23 जनवरी को देशभर में 250 प्रिंटों के साथ रिलीज होगी यह फिल्म
चार गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद प्रिंटों की भारी मांग