कई बार मेडिकल दस्तावेजों जैसे दवा के पर्चे, जांच की रिपोर्ट्स को संभाल कर रख पाना मुश्किल होता है। लेकिन ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल हिस्ट्री का पता होना बहुत जरूरी है। यानी की आपको डॉक्टर ने पहले कौन सी दवाएं दी हैं, आपकी मेडिकल जांचों की रिपोर्ट आदि। ये सारे जरुरी दस्तावेज अब एक ही जगह डिजिटली सेव किए जा सकेंगे।
सरकार ने इसी परेशानी को दूर करने के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इस डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है। National Health Authority (NHA) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा की है।
क्या है डिजिटल हेल्थ कार्ड
डिजिटल हेल्थ कार्ड या ABHA Card एक तरह का डिजिटल पहचान कार्ड होगा। जिसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री के सारे रिकॉर्ड होंगे। ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में काम करेगा। ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का आईडी नंबर मिलेगा। जिसमें आपकी सारी मेडिकल जानकारी सेव होगी। आपने पहले किस-किस डॉक्टर को दिखाया है, क्या दवाएं लिखी गई हैं। मेडिकल जांच की सारी रिपोर्ट्स भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में सेव की जाएगी। इस कार्ड के इस्तेमाल से आपको हर जगह अपने सारे मेडिकल डॉक्यूमेंट्स साथ में ले जाने की जरुरत नहीं होगी।
ABHA Card बनवाने के फायदे
हर जगह डॉक्टर की पर्ची नहीं ले जानी होगी।
इसमें आपके ब्लड ग्रुप से लेकर लैब टेस्ट और सभी जांच की रिपोर्ट्स सेव होगी।
मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पताल, क्लीनिक और इंश्योरेंस कंपनी के साथ आसानी से शेयर किया जा सकेगा।
डिजिटल कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
डिजिटल हेल्थ कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी, एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है। इसके अलावा राशन कार्ड, बैंक पासबुक, स्थायी निवास प्रमाण पत्र से भी आप ABHA कार्ड बनवा सकते हैं।
कैसे बनेगा डिजिटल कार्ड
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड ऐप के नाम से जाता था। आप प्ले स्टोर से ABHA APP डाउनलोड कर अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा हेल्थ आईडी पोर्टल पर भी जाकर कार्ड बनवा सकते हैं.
नोट-
आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) और आयुष्मान कार्ड को एक ही समझने की गलती न करें। आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है। यह इलाज के वक्त आर्थिक मदद करता है और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट किसी भी तरह से आर्थिक मदद नहीं करेगा। इसमें बस आपके डॉक्टर के रिपोर्ट्स और सलाह दर्ज होंगे।