facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हार के बाद तमिलनाडु बीजेपी में अंदरूनी कलह! वायरल हुई अमित शाह-तमिलिसाई की बातचीत

वीडियो में अमित शाह सुंदरराजन को कुछ काम न करने की सलाह देते दिख रहे हैं।

Last Updated- June 12, 2024 | 8:15 PM IST
Amit Shah

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद तमिलनाडु बीजेपी में कुछ बेचैनी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के बीच हुई एक संक्षिप्त बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अमित शाह सुंदरराजन को कुछ काम न करने की सलाह देते दिख रहे हैं।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अमित शाह ने उनसे क्या कहा, लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना को तमिलनाडु भाजपा के भीतर चल रहे अंदरूनी कलह से जोड़ा है। माना जा रहा है कि पार्टी के राज्य में लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद यह अंदरूनी कलह शुरू हुई।

पार्टी के कुछ नेता अन्नामलाई को AIADMK के साथ गठबंधन न करने के फ़ैसले के लिए दोषी मानते हैं। AIADMK नेता और पूर्व राज्य मंत्री एसपी वेलुमणि ने सीधे तौर पर अन्नामलाई को पार्टी के भाजपा से अलग होने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया।

तमिलिसाई, जिन्होंने चेन्नई दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा और हार गईं, ने भी इस दृष्टिकोण का समर्थन किया कि अगर भाजपा-AIADMK गठबंधन जारी रहता तो वे 35 सीटें जीत सकते थे।

सुंदरराजन ने एक इंटरव्यू में चुनाव में हार के लिए अन्नामलाई की आलोचना की, जिससे अन्नामलाई के समर्थक नाराज़ हो गए। उन्होंने तमिलिसाई को ऑनलाइन अपमानित करके जवाब दिया। उनके समर्थकों ने जवाबी हमला किया, जिसके कारण सोशल मीडिया पर एक भयंकर टकराव हुआ।

बहरहाल, इसी बीच डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने अमित शाह की आलोचना करते हुए “एक प्रमुख महिला राजनीतिज्ञ को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने” के उनके फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “यह किस तरह की राजनीति है? क्या तमिलनाडु की एक प्रमुख महिला राजनीतिज्ञ को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाना शिष्टाचार है? अमित शाह को पता होना चाहिए कि हर कोई इसे देखेगा। यह बहुत गलत उदाहरण पेश करता है!”

First Published - June 12, 2024 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट