भारत VS नीदरलैंड: भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दी। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 179 रन बनाए। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उनके बल्लेबाज मैदान में रनों के लिए जूझते नजर आए। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी।
आज भारत ने दोनों डिपार्मेंट में शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। भारत की तरफ से अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। विराट ने 44 गेंदों पर 62, सूर्या ने 25 गेंदों पर 51 और रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल वॉन मीकेरन ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने थी। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने लगातार दूसरी बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कोहली की पूरे टी-20 की ये 35वीं हाफ सेंचुरी है। वहीं आज सूर्या, कोहली और रोहित शर्मा तीनों ने ही अर्द्ध शतक जड़ कर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
नीदरलैंड पर जीत दर्ज कर टीम इंडिया ग्रुप-2 में नंबर-1 पर पहुंच गई है। आज रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेल कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वह भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 34 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
