भारत की मशहूर हस्तियां और फिल्म जगत के सितारे नॉन-फंजीबल टोकन्स (एनएफटी) के माध्यम से अपनी यादगार चीजें एवं सामग्री डिजिटल माध्यम से लोगों के बीच ला रहे हैं। ऐसी डिजिटल सामग्री में लोगों की बढ़ती रुचि के बीच देश की मशहूर हस्तियों एवं बॉलीवुड अभिनेताओं को हजारों डॉलर कमाने की उम्मीद है। एनएफटी एक प्रकार की डिजिटल परिसंपत्ति है जो तस्वीर, वीडियो और संग्रह योग्य अन्य सामग्री किसी व्यक्ति के नाम पर सहेजने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करती है।
एनएफटी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता ने सभी को सकते में जरूर डाल दिया है मगर इनकी तेज रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्च्चन और सलमान खान जल्द ही एनएफटी शुरू करने वाले हैं। बच्चन के एनएफटी में उनकी फि ल्मों के उन्हीं के हस्ताक्षर किए हुए पोस्टर होंगे। उधर सलमान ने ट्विटर पर प्रस्तावित एनएफटी की शुरुआत की घोषणा से अपने 4.3 करोड़ फॉलोअर्स में दिलचस्पी जगा दी है।
बॉलीवुड सामग्री के लिए एनएफटी प्लेटफॉर्म ‘बॉलीकॉइन’ के अयान अग्निहोत्री ने कहा, ‘फिलहाल बॉलीवुड के लिए एनएफटी एक नई चीज है मगर मुझे लगता है कि इसके माध्यम से वे अपनी यादगार सामग्री बेचकर राजस्व अर्जित कर सकते हैं।’ अग्निहोत्री ने कहा कि शुरुआत के कुछ ही दिनों के भीतर उनके प्लेटफॉर्म ने तथाकथित उपलब्ध 2 करोड़ ‘बॉलीकाइन’ में 80 बॉलीकाइन की बिक्री है।
एक बॉलीकाइन 10 अमेरिकी सेंट्स (डॉलर का 100वां हिस्सा) के बराबर है। हालांकि भारत में महशूर हस्तियों के लिए एनएफटी अब भी नई चीज है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक एक क्रिकेट मैच की एक डिजिटल आर्ट रील की नीलामी कर रहे हैं। इस मैच में उन्होंने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को विजय दिलाई थी।
