भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) बेंगलूर भी अब आईआईएम अहमदाबाद के साथ शीर्ष वैश्विक बिजनेस स्कूल एनालिस्ट क्यूएस क्वाक्वारेली साइमंड्स की वैश्विक पूर्णकालिक एमबीए रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल हो गया है। ताजा रैंकिंग दुनिया के शीर्ष 286 सबसे मजबूत वैश्विक एमबीए पाठ्यक्रम पर आधारित है और इस रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलूर और कलकत्ता तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) का प्रदर्शन पिछले साल से बेहतर हुआ है।
आईआईएम अहमदाबाद और बेंगलूर दोनों ने वैश्विक स्तर पर चार-चार स्थानों का सुधार किया है और वे क्रमश: 46वें और 50वें स्थान पर हैं। आईआईएम कलकत्ता ने तीन स्थानों का सुधार किया और अब वह 76वें स्थान पर है। वहीं आईएसबी ने एक स्थान का सुधार किया और वह गत वर्ष के 93 से इस वर्ष 92वें स्थान पर है। अन्य भारतीय बी स्कूलों में आईआईएम इंदौर तथा एसपीजेआईएमआर 151-200 तथा आईआईएम लखनऊ 201-250 स्थानों वाली सूची में शामिल हैं।
वैश्विक पूर्णकालिक एमबीए रैंकिंग के साथ क्यूएस ने विशेष तौर पर उच्च मांग वाली बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग भी जारी की। इसमें मास्टर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स, मास्टर्स इन मार्केटिंग और मास्टर्स इन फाइनैंस की रैंकिंग शामिल हैं।
मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलूर और कलकत्ता के दो वर्षीय प्रमुख पाठ्यक्रमों को क्रमश: 31वां, 35वां और 51वां स्थान मिला। इन पाठ्यक्रमों की रैंकिंग तय करते समय रोजगारपरकता को केंद्रीय मानक माना जाता है। क्यूएस के ये नतीजे उन लोगों के लिए मददगार हैं जो नियोक्ताओं के बीच उच्च मांग वाले पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं।
विश्व स्तर पर स्टैनफर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस को लगातार दूसरे वर्ष दुनिया का शीर्ष एमबीए पाठ्यक्रम घोषित किया गया। रैंकिंग में अमेरिकी पाठ्यक्रमों का दबदबा रहा और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चौथे स्थान से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया। उसके साथ द व्हार्टन स्कूल भी दूसरे स्थान पर है।