दो संपत्ति परामर्श कंपनियों ने आज अपनी रिपोर्ट दी है जिसमें कैलेंडर वर्ष 2020 की मार्च तिमाही में भारत में मकानों की बिक्री को लेकर एक दूसरे से उलट आंकड़ा दिया गया है। एनारॉक प्रोपर्टी कंसल्टेंट्स ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में मकानों की बिक्री में सालाना आधार पर 29 फीसदी की उछाल आई है। 2021 की पहली तिमाही में 58,290 मकान बिके जबकि 2020 की पहली तिमाही में 45,200 मकान बिके थे।
एनारॉक ने कहा है कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में कुल मिलाकर 53 फीसदी बिक्री हुई है। मुंबई महानगरीय क्षेत्र में सालाना आधार पर बिक्री में 46 फीसदी की उछाल आई जबकि पुणे में यह 47 फीसदी रही। बेंगलूरु में 8,670 मकानों की बिक्री हुई और इसके साथ ही इस तिमाही में बिक्री के मामले में यहां सालाना आधार पर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया। ऐसा परिणाम देने वाला बेंगलूरु एकमात्र शहर रहा।
अमेरिका स्थित परामर्श कंपनी जेएलएल ने एनारॉक के उलट दिया है। उसने कहा है कि शीर्ष सात शहरों में 2021 की पहली तिमाही में 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले मकानों की बिक्री सात फीसदी घटी है।
