पिछले हफ्ते आर्थिक गतिविधियों से जुड़े चुनिंदा संकेतकों ने सुधार के संकेत दिए। इस दौरान हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत तादाद 374,000 थी। उससे एक हफ्ते पहले 365,000 यात्रियों ने यात्रा की थी और उसके मुकाबले 9,000 अधिक टिकट बिके। पिछले हफ्ते उड़ान भरने वाले विमानों की तादाद 2,700 रही जो एक हफ्ते पहले 2,707 तक थी।
वैश्विक लोकेशन तकनीक कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के आंकड़े दर्शाते हैं कि मुंबई का यातायात 2019 के स्तर के थोड़ा नजदीक रहा। सोमवार सुबह 9 बजे के आंकड़े 2019 के स्तर से 29 फीसदी अंक के दायरे में थे जो इससे पिछले हफ्ते 39 फीसदी अंक के करीब थे। नई दिल्ली का यातायात 2019 के स्तर से 34 फीसदी अंक नीचे था जो पिछले से पिछले हफ्ते की तुलना में काफी कम था।
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा में तेज वृद्धि दर्ज की। इसमें पिछले से पिछले हफ्ते के 3.3 फीसदी की तुलना में 5.9 फीसदी की तेजी रही। माल ढुलाई से होने वाली कमाई में पिछले से पिछले हफ्ते के 13.4 फीसदी की तुलना में 12.4 फीसदी की तेजी रही।
सर्च इंजन गूगल के ताजा आवाजाही से जुड़े आंकड़े दर्शाते हैं कि जरूरी खरीदारी में उतनी तेजी नहीं दिख रही है। यह अनाम लोकेशन डेटा का इस्तेमाल कर यह अंदाजा लगाता है कि महामारी के बाद के हालात में लोगों की गतिविधियां कैसी हैं। राशन और दवा की दुकानों पर जाने वालों की तादाद में 7.3 फीसदी अंकों की कमी आई। खुदरा और मनोरंजन स्थलों का दौरा करने वालों की तादाद में 7.9 फीसदी अंकों की कमी रही। कार्यस्थल पर जाने वालों की तादाद में 9.7 फीसदी अंकों की तेजी रही।
2019 के समान हफ्ते की तुलना में पिछले हफ्ते लोगों ने कम वाहनों के पंजीकरण कराए। आंकड़ों में 2.5 फीसदी की गिरावट नजर आई। 2019 की समान अवधि की तुलना में पिछले से पिछले हफ्ते पंजीकरण में 5.2 फीसदी की तेजी देखी गई। ताजा हफ्ते के दौरान 457,000 वाहनों के पंजीकरण कराए गए।
पिछले से पिछले हफ्ते की तुलना में बिजली उत्पादन कम था। बिजली संयंत्रों ने रविवार को सात दिनों के औसत आधार पर रोजाना औसतन 388.7 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह पिछले से पिछले हफ्ते की 410.8 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन के आंकड़े से 5.4 फीसदी कम है। आंकड़े 2019 की तुलना में अब भी अधिक हैं हालांकि यह अंतर अब 24 फीसदी से 12 फीसदी तक हो गया है।
बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों का जायजा इस वजह से लेता है ताकि यह अंदाजा लग सके कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार कैसी है। वैश्विक स्तर के विश्लेषक समान तरह के संकेतकों पर निर्भर हैं क्योंकि वृहद अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े देरी से जारी होते हैं। इन आंकड़ों से अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक तस्वीर का अंदाजा मिलता है।
गूगल के आंकड़े देरी से जारी होते हैं। ताजा आंकड़े 12 अक्टूबर के हैं। यातायात के आंकड़े रविवार सुबह 17 अक्टूबर के हैं। बाकी सभी आंकड़े रविवार 16 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह के हैं।