केंद्र ने राज्यों को आगाह किया है कि मौजूदा उपलब्ध तथ्यों के अनुसार कोविड-19 का नया स्वरूप ओमीक्रोन डेल्टा के मुकाबले तीन गुना अधिक तेजी से फैलता है। केंद्र ने राज्यों को नए संक्रमण में तेजी आने की स्थिति में तत्काल त्वरित उपाय करने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक ओमीक्रोन के 200 मामले सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र और दिल्ली में इस नए स्वरूप के 54-54 मामले सामने आए हैं। ओमीक्रोन से संक्रमित कुल लोगों में 77 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या वे ठीक हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य स्वास्थ्य विभागों को लिखे पत्र में उन जिलों में अधिक कारगर उपाय करने के लिए कहा गया है जहां पिछले एक सप्ताह में लोगों के संक्रमित होने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है या ऑक्सीजन सुविधा वाले या सघन चिकित्सा सुविधा वाले बिस्तरों में 40 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर कहा कि राज्यों को रोजाना होने वाली कुल जांचों में आरटी-पीसीआर जांच का अनुपात बढ़ाना होगा और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना होगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन जिलों में विशेष सावधानी बरतनी होगी जहां कोविड से बचाव की पहली एवं दूसरी खुराक लगाए जाने की दर राष्ट्रीय औसत से कम रही है।
