तीन हफ्तों तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में अपने प्रचार की कमान संभालने वालों के नाम तय कर ही लिए।
पार्टी ने इसका जिम्मा फ्रैंक सिमोस और यूटोपिया नाम की दो एजेंसियों को सौंप दिया है। तकरीबन एक दर्जन नामी गिरामी एजेंसियां इस प्रमुख विपक्षी पार्टी का प्रचार अभियान हथियाने की होड़ में शामिल थीं।
पार्टी की मीडिया प्रचार समिति के प्रमुख अरुण जेटली की मुहर के बाद ही इन नामों का ऐलान किया गया। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को ध्यान में रखते हुए इन एजेंसियों ने अपना नारा गढ़ा है।
इन चुनावों में पार्टी का मुख्य नारा होगा, ‘मजबूत नेता,निर्णायक सरकार।’ पार्टी का औपचारिक प्रचार अभियान 16 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा।
