उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का बर्थ डे ग्रेटर नोएडावासियों के लिए काफी हैप्पी साबित हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सूबे की प्रमुख मायावती के जन्मदिवस पर आम आदमी को चाई-फाई, म्यू-1, ज्यू-1, बीटा-1, जीटा-1, सैक्टर-3 और स्वर्णनगरी में 30 वर्ग मीटर के मकान को 3.30 से 3.95 लाख रुपये में ही देने की घोषणा की है।
इसके तहत लगभग 3660 मकानों की बिक्री की जायेगी। मायावती की घोषणा के बाद इलाके के लोग और प्रॉपर्टी डीलर्स काफी खुश हो गये है।