वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आज जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेहतरीन तरीके से विकसित बुनियादी ढांचा और जवाबदेह सरकार द्वारा संचालित बेहतरीन सेवाओं’ की वजह से 2021 में भी गुजरात ने देश के अन्य राज्यों की तुलना में लॉजिस्टिक्स कुशलता में पहला स्थान बरकरार रखा है।
राज्य ने बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता और उपलब्धता, सभी मंजूरियां आसानी से मिलने जैसे प्रमुख संकेतकों में पहला स्थान बरकरार रखा है, वहीं मुंद्रा बंदरगाह से मॉनसून के दौरान सड़क मार्ग से संपर्क की समस्या और मुंद्रा व हजीरा के बीच तटीय सड़क के संपर्क न होने की शिकायत भी सर्वे में शामिल लोगों ने किया है।
हरियाणा इस बार छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके बाद क्रमश: पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोमवार को जारी लीड्स (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स) 2021 रिपोर्ट, समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उनसे निपटने के लिए नीतिगत प्रतिक्रिया तैयार करने में मदद करेगी। सूचकांक का उद्देश्य राज्यों में लॉजिस्टिक संबंधी प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना है जो देश के व्यापार में सुधार और लेनदेन लागत को कम करने के लिए जरूरी है। पूर्वाेत्तर राज्यों और हिमालयी केंद्र शासित क्षेत्रों की सूची में, जम्मू-कश्मीर सूची में सबसे ऊपर है। वहीं केंद्र शासित क्षेत्रों में दिल्ली को शीर्ष स्थान मिला है। पहली लॉजिस्टिक रिपोर्ट 2018 में जारी की गई थी।
