सरकार ने डीज़ल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स यानी अप्रत्याशित लाभ कर को बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीँ जेट ईंधन के निर्यात पर भी टैक्स 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी टैक्स 13000 रूपये प्रति टन से 300 रुपए बढ़ाकर 13,300 रुपये कर दिया है।
बता दें, भारत ने पहली बार एक जुलाई को विंडफॉल टैक्स लगाया था। जिसके बाद यह उन देशों में शामिल हो गया, जो ऊर्जा कंपनियों के सामान्य से अधिक मुनाफ़े पर एडिशनल टैक्स लगाते हैं।
वहीँ, सरकार ने डीज़ल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को 7 रुपये से बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया, जबकि एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के निर्यात पर, इसे 2 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में ये जानकारी दी।