उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की 13 तेल कंपनियों के अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इससे फील्ड्स और प्रमुख रिफाइनरियों में तेल उत्पादन घटने की आशंका है। हड़ताल की वजह से ओएनजीसी के दक्षिण बसाईं और पश्चिमी ऑफशोर तथा पन्ना मुक्ता और ताप्ती फील्ड्स में उत्पादन बंद हो गया है।
अभी महाराष्ट्र का ओएनजीसी उड़ान प्लांच काम कर रहा है और बॉम्बे हाई एवं नीलम तथा हीरा फील्ड से 1.3 करोड़ घनमीटर गैस का उत्पादन हो रहा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा है कि वे तेल कंपनियों की हड़ताल की आज अपराह्न समीक्षा करेंगे।
