वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि कई कानूनों के सरलीकरण, उनको समाप्त करने और उनके गैर-अपराधीकरण के जरिये अनुपालन बोझ को कम करने के सभी प्रयासों और उपायों का व्यापार सुगमता में एक परिवर्तनकारी और प्रभावकारी असर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अनुपालन बोझ में कमी हर कारोबार, व्यक्ति और नागरिक में विश्वास से जुड़ी है।
मंत्री ने अनुपालन के बोझ को कम करने के विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में कहा, ‘अनुपालनों में कमी जिसमें अनुपालन का सरलीकरण, कई अनुपालनों का उन्मूलन, कई कानूनों का गैर-अपराधीकरण शामिल है। सामूहिक रूप से जब आप इसे देखें तो इसका परिवर्तनकारी असर हो सकता है और व्यवसाय करने में आसानी पर इसका कई गुणा प्रभाव पड़ता है।’
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि केंद्र व राज्यों ने 22,000 से ज्यादा अनुपालन कम किए हैं।
करीब 13,000 अनुपालनों का सरलीकरण किया गया है, जबकि 1,200 से ज्यादा प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया गया है।
