पंद्रहवीं लोक सभा के गठन के लिए आज निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया। चुनाव पांच चरणों में होंगे और पहले चरण में 16 अप्रैल को मतदान से शुरू होंगे।
13 मई को पांचवा और अंतिम चरण होगा। 16 मई को वोटों की गिनती होगी और 2 जून से पहले लोक सभा का गठन हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में, बिहार में चार चरणों में, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश, असम, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, उड़ीसा और पंजाब में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। दिल्ली में पांचवें चरण में यानी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बार के लोक सभा चुनाव में 4 करोड़ 30 लाख नये मतदाता वोट डालेंगे।
कब और कैसे होंगे चुनाव
चरण तारीख सीटों की संख्या
पहला 16 अप्रैल 124
दूसरा 23 अप्रैल 141
तीसरा 30 अप्रैल 107
चौथा 7 मई 85
पांचवा 13 मई 86
मतगणना 16 मई
