जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (एक्सआईएमबी) ने जनवरी 2010 तक कामकाजी अधिकारियों के लिए एक साल का ग्लोबल मैनेजमेंट कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
इस पाठयक्रम में 50 सीटें होगी और इसमें प्रवेश पाने के लिए एक्जीक्यूटिव के पास कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है।
एक्सआईएमबी के निदेशक पीटी जोसेफ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम प्रस्तावित ग्लोबल मैनेजमेंट कार्यक्रम के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन (एआईसीटीई) में पहले ही आवेदन कर चुके हैं। हमें अगले साल मार्च तक इस कार्यक्रम के लिए एआईसीटीई की मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।’
संस्थान ने ग्लोबल मैनेजमेंट कार्यक्रम के लिए शुरू में नई दिल्ली के इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के साथ करार करने की योजना बनाई थी,
लेकिन बाद में इस प्रमुख बिजनेस स्कूल ने स्वयं का ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया। फिलहाल एक्सआईएमबी पाठयक्रम की विषय वस्तु और शिक्षा प्रणाली आदि के ब्योरों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
अपने दूसरे कैम्पस की स्थापना की योजना के बारे में पूछे जाने पर जोसेफ ने कहा, ‘हम फिलहाल प्रस्तावित दूसरे कैम्पस को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमें अभी इसके लिए भूमि आवंटन को लेकर उड़ीसा सरकार की ओर से कोई बातचीत नहीं की गई है।’
प्रबंधन संस्थान ने अपने दूसरे कैम्पस की स्थापना के लिए उड़ीसा सरकार से इस शहर में 60 एकड़ जमीन मांगी है। संस्थान अपने दूसरे कैम्पस की स्थापना के लिए खुर्दा और कटक जैसी अन्य वैकल्पिक जगहों पर भी विचार कर सकता है।
एक्सआईएमबी ने राज्य सरकार की ओर से भूमि आबंटन में की जा रही लेट-लतीफी की वजह से शहर के आसपास निजी भूमि के लिए भी तलाश शुरू कर दी है। दूसरे कैम्पस के लिए पड़ोसी राज्यों से भी भूमि आबंटित किए जाने के लिए संपर्क किया है।
