मायावती सरकार की महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की रूप-रेखा तैयार की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 30,000 करोड़ रुपये आने की अनुमान है। जेपी ग्रुप की ओर से सौंपी गई परियोजना रिपोर्ट पर सरकार ने कुछ बदलाव लाने का सुझाव दिया था।
बहुमंजिले आवास बनेंगे
मंदी से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद ने इस साल भारी भरकम आवासीय योजनाओं की घोषणा की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में बहुमंजिले आवास बनाने की घोषणा की है।