ई-कॉमर्स के माध्यम ताजी मछलियों व मांस का कारोबार करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पूरी तरह से एकीकृत ऑनलाइन ब्रांड फ्रेश टु होम बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है और वह उत्तर प्रदेश, एनसीआर, पंजाब, कोलकाता और राजस्थान के 150 से ज्यादा शहरों में अपने उत्पादों को उपलब्ध करा रही है। अन्य स्थलों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं।
निवेशक संरक्षण समिति का पुनर्गठन
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (आईपीईएफ) पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। यह समिति निवेशकों को शिक्षित करने और उनके संरक्षण की उन गतिविधियों के बारे में सुझाव देती है, जिसे नियामक खुद या किसी एजेंसी के जरिए कर सकता है। अब इस 8 सदस्यीय समिति के चेयरमैन सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम होंगे। सेबी की वेबसाइट पर डाली गई सूचना से यह जानकारी मिली है। भाषा