कल यानि 19 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल डेज सेल शुरू हो रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खरीददारी से चूक गए हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। E- Commerce कंपनी फ्लिपकार्ट का सेल 19 अक्टूबर से शुरू होगा जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान आपको कई प्रोडक्ट की खरीददारी पर आकर्षक डिस्काउंट और कई तरह के ऑफर मिल सकते हैं। फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर के लिए यह सुविधा आज से ही उपलब्ध है।
इस बैंक के कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल डेज के दौरान अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप Paytm वॉलेट से शॉपिंग करते हैं तो भी आपको 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। Paytm UPI से शॉपिंग करने पर भी आपको छूट मिलेगी।
कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में आप स्मार्टफोन, इलेक्ट्रानिक सामान, स्मार्टवॉच, इयरफोन, ब्लूटूथ आदि के खरीद पर आकर्षक ऑफर पा सकेंगे। स्मार्टवॉच और ईयरफोन जैसे डिवायस की खरीददारी पर 80 प्रतिशत तक की छुट मिलेगी। स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन को 75 प्रतिशत तक कम दाम पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। मेन्स के कपड़ों और फैशन वॉच पर 80 प्रतिशत तक छूट और सैंडल पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
टिक-टॉक डील चलाएगा फ्लिपकार्ट
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट टिक-टॉक डील चलाएगा जो सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो रात 12 बजे तक चलेगी। टिक-टॉक डील के दौरान सामानों के दाम घटते बढ़ते रहेंगे। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक और क्रेजी डील भी चलाएगा। यह डील रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम के 4 बजे शुरू होगी।