देश में बिजली खपत जून के दौरान पिछले साल जून के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट रही। यह हालांकि कोविड-19 से पहले के स्तर से अभी भी कम है।
विद्युत मंत्रालय के अनुसार देश में बिजली की खपत जून 2020 में कोविड के कारण लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के दौरान घटकर 105.08 अरब यूनिट रह गयी थी। सुधार के बावजूद जून 2021 में बिजली की खपत जून 2019 में 117.98 अरब यूनिट बिजली की खपत की तुलना में कम है।
मासिक आधार पर जून में बिजली खपत मई के 110.17 अरब यूनिट बिजली खपत के मुकाबले खपत 4.7 प्रतिशत
बढ़ी है। विषेशज्ञों के अनुसार इस साल जून में बिजली की मांग और खपत में सुधार उतना धीमा नहीं रहा, जितना कि महीने के दूसरे पखवाड़े में मॉनसून के जल्दी शुरू होने के अनुमान को देखते हुए लगाया गया था। उन्होंने कहा कि यदि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून ने सामान्य समय से पहले आया होता, तो बिजली की खपत और मांग में सुधार और भी धीमा होता। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड के नए मामलों में कमी व प्रतिबंधों में ढील से बिजली की मांग और बढ़ सकती है।
