प्राइवेट बैंकर आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि बढ़ती ब्याज दरों और कीमतों के चलते रियल एसटेट क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है।
बैंक की संयुक्त प्रबंध निदेशक चंदा कोचर कहती हैं कि इस क्षेत्र में होने वाले सौदों की संख्या में खासी कमी आई है। ब्याज दरें 8 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो गई हैं और लागत मूल्य भी काफी बढ़ा है,जिनसे इस क्षेत्र को मंदी झेलनी पड़ रही है।
कोचर आगे कहती हैं कि लोगों के वेतन में हुए इजाफे से लोगों के घर इत्यादि की मांग में एक जायज इजाफा हो रहा है,लेकिन इस वक्त ग्राहक और बिल्डर दोनों वेट एंड वाच की नीति अख्तियार किए हुए हैं। हालांकि, बिल्डर अपनी कीमतें इसलिए बरकरार रख सके,क्योंकि उन्होनें पैसा इक्विटी कैपिटल से जुटाया था न कि कर्ज लेकर जो उन्हें चुकाना पड़ता।