मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की घोषणा की थी। अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा दिवस के मौके पर ब्रह्मास्त्र मूवी का टिकट की कीमत सिर्फ 75 रुपये रखना तय किया था। लेकिन अब सिनेमा डे की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। रणबीर आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता को देखते हुए अब यह 23 सितंबर को मनाया जाएगा। 23 सितंबर को ही अब इस मूवी की टिकट मात्र 75 रुपये में मिलेगा। इसके लिए पूरे देश के 4000 से अधिक स्क्रीन्स को चुना गया है।
ब्रह्मास्त्र की ताबड़तोड़ कमाई को देखते लिया गया फैसला
रणबीर आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अयान मुखर्जी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइल्ड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म की कमाई लगातार जारी है। रिलीज के पांचवें दिन मंगलवार को ब्रह्मास्त्र ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ के आस-पास कमाया है।
क्या है राष्ट्रीय सिनेमा दिवस
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की घोषणा मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की थी। इस साल यह 16 सितंबर को मनाया जाना था। कोरोना के बाद देशभर के सिनेमा हॉल, थियेटर में दर्शकों की संख्या में कमी आ गई थी जिसके बाद दर्शकों की रुचि दोबारा सिनेमा में बढ़ाने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा दिवस मनाने का फैसला लिया था। इस दिन सिर्फ 75 रुपये में देशभर के सिनेमा हॉल में फिल्में दिखाई जाती।
दर्शकों में निराशा का माहौल
16 सितंबर के दिन फिल्म देखने के लिए उत्सुक दर्शकों के बीच निराशा का माहौल है। नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर को मनाया जाना था जिससे फैंस उस दिन मात्र 75 रुपए में ब्रह्मास्त्र देख सकते थे, लेकिन फैसले में बदलाव के कारण अब ब्रह्मास्त्र के टिकट 75 रुपए में नहीं मिलेंगे। इसके लिए उन्हें 23 सितंबर तक का इंतजार करना होगा।