स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं और करीब एक महीने बाद (26 दिन) पहली बार देश में रोजाना के संक्रमण मामले 3,00,000 से कम हो गए। हालांकि देश के कई हिस्सों में अभी भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और 244 जिले में संक्रमण के 20 प्रतिशत से अधिक मामले हैं। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरी लहर ने 6 मई के करीब शीर्ष स्तर को पार कर लिया था जब प्रतिदिन संक्रमण के मामले 4,14,000 से अधिक आ रहे थे।
विषाणु विशेषज्ञ डॉ जैकब जॉन ने कहा, ‘मामलों में स्वाभाविक रूप से कमी आई है। इसमें किसी का कोई श्रेय नहीं है। पिछले एक सप्ताह से ही संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। लेकिन संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ सकता है और इसकी जांच नहीं हो रही है।’ जॉन ने कहा कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े रविवार के आंकड़े को दर्शाते हैं जब आमतौर पर जांच कम होती है, ऐसे में मामले भी कम होंगे। कुछ राज्यों विशेषतौर पर कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संक्रमण की दर में तेजी है जो चिंता का विषय है। ये कुछ ऐसे राज्य हैं जिनमें बड़ी तादाद में जिले, करीब 18 फीसदी राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 20 प्रतिशत तक की संक्रमण दर दर्शा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर एक सप्ताह पहले के करीब 23 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 38 जिले हैं जिनमें 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 24 घंटे में रिकवरी की दर ने पिछले सात दिनों में छठी बार और पिछले चार दिन में लगातार रोजाना के नए संक्रमण मामलों को पीछे छोड़ दिया है। जॉन ने कहा, ‘यह वायरस आग की तरह जलता रहा है और अब इसकी आंच धीमी हो रही है। यह एक प्राकृतिक घटना है। अगर हमने समय पर पर्याप्त टीका लगवाया होता तो कई जिंदगी को महज दो खुराक के साथ बचाया जा सकता था। ऐसे में आखिर हम किस बात को लेकर खुश हो रहे हैं?’
भारत के कुल कोविड-19 मामलों में से 75 प्रतिशत से अधिक मामले दस राज्यों में देखे जा रहे हैं जिनमें कर्नाटक में अधिकतम मामले हैं और इसके बाद महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु का स्थान है।
अद्यतन होगा कोविन
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार अगले सप्ताह तक कोविन मंच को हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।