कोविन में पेश की गई नई सुविधा से अब नियोक्ताओं और उद्यमों से लेकर विमान कंपनियां, रेलवे और होटल तक अपने ग्राहकों के टीकाकरण की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविन के जरिये टीकाकरण की स्थिति के लिए आधार जैसी प्रमाणीकरण सेवा को सक्षम करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सभी की सुरक्षा बनाए रखते हुए चूंकि सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे फिर से सक्रिय किया जा रहा है, इसलिए लोगों के टीकाकरण की स्थिति को डिजिटल रूप से उन संस्थाओं तक पहुंचाने की जरूरत है, जिनके साथ उनके जुडऩे की संभावना है।’
इस नई सुविधा या ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) को केवाईसी-वीएस कहा जा रहा है यानी – अपने ग्राहक के टीकाकरण की स्थिति जानिए। सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि यह नई प्रणाली रजामंदी पर आधारित हो और गोपनीयता की रक्षा करे। सरकार ने कहा है कि यह सेवा निजी या सार्वजनिक, किसी भी ऐसे सेवा प्रदाता द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है, जिसकेलिए अनुरोध की जाने वाली सेवा सुविधा देने के लिए किसी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति की पुष्टि करना महत्त्वपूर्ण होता है।
उदाहरण के लिए रेलवे टिकट बुक करते समय सभी आवश्यक विवरण साझा करने के अलावा संबंधित संस्था उस व्यक्ति की रजामंदी से उसी कार्रवाई में टीकाकरण की स्थिति भी प्राप्त कर सकती है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करना होगा। इसके बाद कोविन उस व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति का सत्यापन करने वाली संस्था को जवाब भेजेगा।
अगर उस व्यक्ति को टीका नहीं लगा हुआ है, तो जवाब शून्य होगा और इसी तरह अगर वह व्यक्ति एक खुराक ले चुका है, तो जवाब एक तथा दोनों खुराक लिए जाने पर जवाब में दो आएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह सुविधा उन विमान कंपनियों के लिए उपयोगी हो सकती है, जो अपनी उड़ान टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्रियों के टीकाकरण की स्थिति प्राप्त करना चाहती हैं या उन हवाईअड्डों के लिए उपयोगी हो सकती है, जो टीका ले चुके यात्रियों को ही जाने की अनुमति देना चाहते हैं। संभवत: होटल भी अतिथियों के आगमन के समय या ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त उनके टीकाकरण की स्थिति जानना चाहें।
इसके अलावा तुरंत सुविधा के लिए कोविन टीम द्वारा तैयार किया गया एपीआई वाला एक वेबपेज भी किसी प्रणाली के साथ संयुक्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह शीघ्रता से किसी भी प्रणाली के साथ बाधा रहित एकीकरण की अनुमति प्रदान करेगा।