हैदराबाद के नेहरू प्राणी उद्यान में आठ एशियाई शेर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सभी आठ शेरों का इलाज किया जा रहा है और उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है।
सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखने के बाद एनेस्थीसिया की मदद से शेरों के नाक, गले और सांस की नली से परीक्षण के लिए नमूने लिए गए थे। इसके विश्लेषण से पता चला कि संक्रमण किसी भी प्रकार की चिंता का कारण नहीं है। चिडिय़ाघर को बाहरी आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है और चिडिय़ाघर के सभी कर्मचारियों के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
सरकारी बयान में कहा गया कि पिछले साल सार्स-कोव2 से संक्रमित पाए गए दुनिया भर के चिडिय़ाघरों के जानवरों के साथ अनुभव के आधार पर इस बात का कोई तथ्यात्मक प्रमाण नहीं है कि जानवर इंसानों को बीमारी पहुंचा सकते हैं। एक सुरक्षात्मक उपाय के तौर पर केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण ने चिडिय़ाघरों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सावधानी बरतने के लिए सलाह जारी की है।
उत्तर प्रदेश स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के साथ ही हैदराबाद स्थित लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयोगशाला आदि कई वैज्ञानिक एजेंसियां एवं विशेषज्ञ संक्रमण की रोकथाम, नमूना संग्रह, संदिग्ध मामलों का पता लगाने एवं सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों के लिए परामर्श देने वाले समूह का हिस्सा रहे हैं।
