बंपर पैदावार हो और किसानों की हालत खराब हो, इसे चुटकुला ही कहा जाएगा। लेकिन नहीं साहब, यह हकीकत है क्योंकि छत्तीसगढ़ में आजकल मौसमी सब्जियां मुफ्त में बांटी जा रही हैं।
दरअसल दुर्ग और भिलाई जिलों में इस बार सब्जियों की बंपर पैदावार हुई है और किसानों की हालत पस्त हो गई है। फसल इतनी ज्यादा हो गई है कि सब्जियों के भंडारण की दिक्कत हो गई है। इसलिए कारोबारी टनों सब्जी मुफ्त में बांट रहे हैं।
इस वजह से किसान सिर पीट रहे हैं, लेकिन बाशिंदों की मौज हो गई है क्योंकि सब्जियां खरीदने के लिए उन्हें अपने बटुए को टटोलना तक नहीं पड़ रहा है।
दुर्ग की थोक सब्जी विक्रेताओं की एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन खोखर कहते हैं, ‘सब्जियों की जबरदस्त आवक और भंडारण में हो रही दिक्कत की वजह से अभी तक आठ टन सब्जी मुफ्त में बांटी जा चुकी है और यह सिलसिला अगले दो-तीन दिनों तक चल सकता है।’
आसपास के इलाकों में भी फसल अच्छी होने की वजह से इन सब्जियों को बाहर के बाजार में बेचने का विकल्प भी इनके पास खत्म हो गया है। मजबूरी में इन सब्जी विक्रेताओं को मुफ्त में ही सब्जी बांटनी पड़ रही है।
दूसरी ओर किसान खेतों से सब्जी काटने से कतरा रहे हैं। हालात देखकर किसान सहमे हुए हैं। उनको लगता है कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनको फसल की लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी।