देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संक्रमण में तेजी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड की ताजा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने और जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए देश की तैयारियों का जायजा लिया गया। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 1.60 लाख नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात दिन में 15 से 18 आयु वर्ग के 31 फीसदी किशोरों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ गैर-कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुचारू रूप से जारी रखा जाए ताकि अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मोदी ने कहा कि सुदूर और ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस का रूप बदल रहा है, इसलिए जांच, टीकाकरण और जीनोम सीक्वेंस सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार केंद्रित जन आंदोलन की निरंतरता महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्त्वपूर्ण हथियार है। प्रधानमंत्री ने कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल, भौतिक दूरी की जरूरत को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य संबंधी परिदृश्य, सर्वाेत्तम प्रयासों और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलने की दर काफी ज्यादा है। उदाहरण के लिए दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 23 फीसदी से भी अधिक हो गई है। इसी तरह मुंबई में 19,474 नए मामले दर्ज किए गए।
मोदी ने कहा कि पात्र लोगों के लिए टीके की एहतियाती खुराक सोमवार से उपलब्ध हो रही है। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति पर तैनात कर्मियों को एहतियाती खुराक लगाई जाएगी। ओमीक्रोन का तेजी से प्रसार हो रहा है और पिछले पांच दिन में संसद के करीब 400 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। बजट सत्र शुरू होने में चंद रोज ही बाकी हैं, ऐसे में राज्य सभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के 200 और सहायक सेवाओं के 133 कर्मचारी नियमित जांच में संक्रमित पाए गए। एक समचार एजेंसी के अनुसार उधर, सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों और करीब 5 फीसदी कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। समीक्षा बैठक में मोदी ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां गहन कंटेनमेंट और सक्रिय निगरानी की जरूरत है। सोमवार को कोविड स्थिति की तैयारियों पर होने वाली बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकार की योजना अभी सख्त लॉकडाउन लगाने की नहीं है लेकिन लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।
