केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम आज मुंबई की यात्रा पर हैं, जहां वह पिछले सप्ताह आतंकी हमले में प्रभावित हुए मुंबई के सभी क्षेत्रों का जायजा लेंगे।
चिदंबरम ने जे जे अस्पताल में जाकर आतंकी हमलों में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा।
पुलिस उपायुक्त अमर जाधव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री पी. चिदंबरम दोपहर में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी), होटल ताज और ओबेरॉय-ट्रीडेंड जैसे आतंकियों के हमले प्रभावित होने वाले मुख्य स्थलों पर भी जायजा लेने जायेंगे।
