शुक्रवार सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने उस जानकारी के साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा है, “हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।”रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एक्साइज स्कैम मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इसी मामले में मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है।वहीं सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।
साथ ही सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए लिखा है, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें।’दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी की नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले महीने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को निर्देश दिया था कि वह एक रिपोर्ट जमा करके यह बताएं कि किन-किन सरकारी अफसरों और प्रशासकों ने नियमों की अवहेलना की है।
बचाव में उतरे कई नेता
छापे के बाद सिसोदिया के बचाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने ट्वीट किया। केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। वो इसे ये रोकना चाहते हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ्तारी की गई है। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया। इसलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।
इस छापेमारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने ट्वीट किया कि मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज US के सबसे बड़े अखबार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद सीएम केजरीवाल की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ी है। ये चीज केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है। दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य नीति को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को नींद नहीं आती है। मोदी जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप केजरीवाल और दिल्ली की शिक्षा व स्वास्थ्य मॉडल को रोक नहीं पाएंगे।