कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2020 रविवार यानी 29 नवंबर को तीन पारियों में आयोजित होगा। आम तौर पर यह प्रवेश परीक्षा दो पारियों में होती है। उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों और शहरों की संख्या बढ़ाई गई है। यह परीक्षा 20 प्रीमियर भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और 110 से अधिक गैर-आईआईएम बिज़नेस स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित होगी। इस साल 159 शहरों के 430 केंद्रों मेंं परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जबकि पिछले साल 156 शहरों के 376 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी।
कंप्यूटरीकृत प्रवेश प्रश्न-पत्र तीन सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरा 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरा 4:30 से 6:30 बजे तक आयोजित होगा।
इस बार सभी आईआईएम के पक्ष में कैट 2020 का आयोजन आईआईएम इंदौर कर रहा है। इस प्रीमियर बी-स्कूल और उसकी डिलिवरी पार्टनर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार के सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा उपायों का पालन हो।
आईआईएम इंदौर ने कहा, ‘उम्मीदवारों को कम से कम यात्रा करनी पड़े, इसके लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
