अब देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) ने रफ्तार पकड़ ली है। बुलेट ट्रेन को भारत में चलाने के लिए समुद्र के नीचे सुरंग बनाने की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ वर्षों में बुलेट ट्रन चलाने के लिए अंडर सी टनल बन जाएगी।
बता दे कि समुद्र के अंदर सी बनने वाली इस सुरंग में ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
यह टनल पूरी 21 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें 7 किलोमीटर समुद्र के अंदर से गुजरेगी।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यह सुरंग अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) प्रोजेक्ट का हिस्सा रहेगी। नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इस सुरंग के के लिए बोलियां मंगाई थी। बता दै कि प्रशासनिक कारणों के चलते इसे रद्द कर दिया था।
बता दे कि इसका निर्माण करने के लिए बोलियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2023 तय की गई है। बता दें कि रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि वर्ष 2026 में गुजरात में 50 किलोमीटर के रूट पर बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।