दुनिया में पहली बार भैंस का क्लोन और वह भी भारत में! जी हां, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) ने कहा कि उसने भैंस का क्लोन विकसित किया है।
हरियाणा में करनाल स्थित संस्थान में तैयार क्लोन कटरा यानी भैंस का नर बच्चा है।
इसे बनाने में डॉली भेड़ के मुकाबले बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। संस्थान से जारी बयान के मुताबिक भैंस क्लोन का जन्म छह फरवरी को नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीटयूट (एनडीआरआई)परिसर में हुआ। लेकिन निमोनिया की वजह से बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई।
