1. – – – जनवरी-जून 2008 की अवधि के लिए दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है।
ए. कोरिया एक्सचेंज
बी. यूरेक्स
सी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (भारत)
डी. सीएमई गु्रप
2. – – – अप्रैल-नवंबर 2008 की अवधि के लिए मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सबसे ज्यादा कारोबारी जिंस था।
ए. सोना
बी. कच्चा तेल
सी. जस्ता
डी. एल्युमीनियम
3. यदि आपका मानना है कि अल्पावधि में बाजार साइडवेज में जाएगा, तो आपको खरीदना चाहिए – —
ए. स्ट्रैंगल
बी. स्ट्रैप
सी. शॉर्ट स्ट्रैडल
डी. लॉन्ग स्ट्रैडल
4. भारतीय बाजारों में ‘रिवर्स आर्बिट्राज’ टर्म सामान्यतया – – – में इस्तेमाल होता है
ए. कैश मार्केट में खरीदारी और फ्यूचर्स मार्केट में बिक्री
बी. फ्यूचर्स मार्केट में खरीदारी और कैश मार्केट में बिक्री
सी. स्टॉक फ्यूचर की बिक्री और बॉन्ड फ्यूचर की खरीदारी
डी. ट्रेजरी बिल की खरीदारी और कॉरपोरेट बॉन्डों की बिक्री
5. अमेरिकी बाजारों में – – – – – ‘ट्रिपल विचिंग’ डे पर समाप्त नहीं होता
ए. इंडेक्स फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट्स
बी. स्टॉक फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट्स
सी. इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्ट्स
डी. स्टॉक ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्ट्स
1. डी
सीएमई समूह (शिकागो मकर्टाइल एक्सचेंज और दि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड शामिल) ने इस अवधि के दौरान 1.55 अरब कॉन्ट्रेक्ट्स का कारोबार किया। अन्य तीन एक्सचेंजों ने क्रमश: 1.17 अरब, 1.14 अरब और 0.23 अरब कॉन्ट्रेक्ट्स का कारोबार किया।
2. ए
अप्रैल और नवंबर 2008 के बीच एमसीएक्स पर 11.36 अरब रुपये की गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट्स का कारोबार किया गया। अन्य तीन कॉन्ट्रेक्ट्स की कारोबार मात्रा क्रमश: 6.47 अरब, 0.79 अरब और 0.34 अरब रुपये रही।
3. सी
स्ट्रैडल पुट और कॉल की समान संख्या की खरीद या बिक्री से जुड़ा है। स्ट्रैडल बाजार की आगामी अस्थिरता को लेकर पूर्व अनुमान से लाभ का अवसर मुहैया कराता है।
4. ए
एक कारोबारी इसे उस वक्त अपना सकता है जब ‘फ्यूचर्स’ कॉन्ट्रेक्ट्स की कीमतें निर्धारित सिक्योरिटीज की कीमतों की तुलना में कम होती हैं। यह सामान्यतया बाजार में मंदी के दौरान होता है और यह बहुत सामान्य घटना नहीं है।
5. बी
‘ट्रिपल विचिंग’ डे की स्थिति तब पैदा होती है जब स्टॉक इंडेक्स फ्यूचर्स, स्टॉक इंडेक्स ऑप्शंस और स्टॉक ऑप्शंस सभी एक ही दिन समाप्त होते हैं।
ट्रिपल विचिंग डेज साल में चार बार होते हैं: मार्च के तीसरे शुक्रवार, जून, सितंबर और दिसंबर।
क्विज मास्टर एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार हैं।