1. ….. अमेरिका का संस्थान है जिसने हाल में खुद को एक व्यावसायिक बैंक में तब्दील किया है।
क. अमेरिकन एक्सप्रेस
ख. मॉर्गन स्टैनली
ग. गोल्डमैन सैक्स
घ. फैनी मे
2. आर्थिक प्रोत्साहन मुहैया कराने के लिए …. को एक मौद्रिक उपाय से ज्यादा एक वित्तीय उपाय समझा जाता है।
क. नकद आरक्षी अनुपात में कमी
ख. रेपो रेट में कमी
ग. घाटे की वित्त व्यवस्था
घ. रिजर्व रेपो रेट में कमी
3. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आईसी) बॉन्ड्स के मामले में इनमें से कौन सा सही नहीं है?
क. इनका इस्तेमाल पूंजीगत लाभ को कम करने के लिए किया जाता है
ख. इसके लिए व्यक्तिगत निवेश की सीमा 50 लाख रुपये के समान ही है
ग. इन बॉन्डों में कमाया गया ब्याज कर-मुक्त है
घ. इनकी गारंटी केंद्र सरकार नहीं लेती
4. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में विदेशी मुद्रा प्रवासी (एफसीएनआर) खातों पर अधिकतम ब्याज दरों को बढ़ाकर …. कर दिया है
क. लिबोर + .50 प्रतिशत
ख. लिबोर + .25 प्रतिशत
ग. मिबोर + .50 प्रतिशत
घ. मिबोर + .25 प्रतिशत
हल :
1. क : मॉर्गन स्टैनली और गोल्डमैन सैक्स ने सितंबर, 2008 में खुद को एक निवेश बैंक से व्यावसायिक बैंक में तब्दील कर लिया था। फैनी मे एक सरकारी संयोजन वाली कंपनी (जीएसई) है न कि बैंक।
2. ग : घाटे की वित्त व्यवस्था एक ऐसा अभ्यास कार्यक्रम है, जिसमें सरकार हासिल होने वाले राजस्व से अधिक पैसा खर्र्च करती है, इसके बीच के अंतर को कर्ज लेकर या नई मुद्रा को टकसाल में बना कर पूरा किया जाता है। हालांकि बजट में घाटा कई कारणों से हो सकता है।
3. ग : इन बॉन्डों पर मिलने वाला ब्याज (मौजूदा समय में 5.50 प्रतिशत सालाना) सामान्य आय के तहत कर के दायरे में आता है। ये बॉन्ड आयकर कानून की धारा 54 ईसी के तहत पूंजीगत लाभ की बचत के योग्य हैं।?कोई भी व्यक्ति या कॉर्पोरेट को इनमें 50 लाख रुपये से अधिक निवेश की अनुमति नहीं है और जबकि एएए रेट वाले होने के बावजूद केंद्र सरकार इनकी गारंटी नहीं लेती।
4. ब : अधिक एनआरआई जमाखाता आकर्षित करने के लिए आरबीआई ने मौजूदा ब्याज दर की सीमा को लिबोर-.25 प्रतिशत से बढ़ाकर +25 प्रतिशत कर दिया है।
क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।