1.सेबी के अनुसार, निवेशकों के शून्य दीर्घावधि पूंजी लाभ कर प्राप्त करने के लिए, किसी भी म्युचुअल फंड योजना का इक्विटियों में कम से कम …. प्रतिशत निवेश होना चाहिए।
क.50 प्रतिशत
ख.65 प्रतिशत
ग.75 प्रतिशत
घ.80 प्रतिशत
2.भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, टीडीएस को सावधि जमा में से घटाया जा सकता है, अगर एक वित्त वर्ष में ब्याज …. रुपये से अधिक हो जाए।
क.5,000
ख.7,500
ग.10,000
घ.15,000
3.3 महीने के फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान के लाभांश भुगतान विकल्प को लाभांश वितरण कर के रूप में …..(सभी शामिल) कम कर दिया जाता है।
क.12.24 प्रतिशत
ख.14.28 प्रतिशत
ग. 18.48 प्रतिशत
घ. 22.66 प्रतिशत
4.अमेरिका में टीईडी स्प्रेड्स मौजूदा समय में …… के बीच के अंतर को कहा जाता है।
क.लाइबोर इंटरबैंक कर्जों पर ब्याज दरें और यूएस टी-बिल
ख.इंटर-कॉर्पोरेट कर्जोँ पर ब्याज दरें और यूएस टी-बिल
ग. लाइबोर इंटरबैंक कर्जों पर ब्याज दरें और यूएस टी-नोट्स
घ. तीन महीने के यूएस टी कॉन्ट्रैक्ट के लिए ब्याज दरें और तीन महीन लिबोर यूरोडॉलर कॉन्ट्रैक्ट
5.सेंसेक्स फ्यूचर्स …. पर कारोबार करते हैं।
क.लंदन स्टॉक एक्सचेंज
ख.यूएस स्टॉक एक्सचेंज
ग. न्यू यॉर्कस्टॉक एक्सचेंज
घ. शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज
हल :
1. ख : न्यूनतम सीमा 50 प्रतिशत है, लेकिन इसे कुछ वर्ष ही बढ़ाया गया है।
2. ग
3. ख
4. क : टीईडी स्प्रेड आम अर्थव्यवस्था में अनुमानित कर्र्ज जोखिम का संकेत है। यह इसलिए क्योंकि टी-बिल् को जोखिम-रहित माना जाता है, जबकि लाइबोर वाणिज्यिक बैंकों को दिए गए कर्ज पर कर्ज जोखिम को दर्शाता है।?जब टीईडी स्प्रेड बढ़ता है, यह इस बात का संकेत है कि कर्जदाताओं को इंटरबैंक कर्जों (काउंटरपार्टी जोखिम) में डिफॉल्ट का जोखिम दिखाई देने लगा है। इसलिए इंटरबैंक कर्जदाता ब्याज की अधिक दर मांगते है या टी बिल्स सरीखे सुरक्षित निवेशों पर कम रिटर्न को अपना लेते है। जब बैंकों में डिफॉल्ट का जोखिम कम माना जाता है तो टीईडी स्प्रेड घटता है।
5. क
क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।