1- दी बेज बुक सर्वे ………. की ओर से प्रकाशित किया जाता है।
क- भारतीय रिजर्व बैंक
ख- दी बैंक ऑफ इंगलैंड
ग- दी यूरोपीयन सेंट्रल बैंक
घ- दी फेडरल रिजर्व
2- ……….. ने अभी अपने 10 वर्ष पूरे किए हैं।
क- दी यूरोपीयन सेंट्रल बैंक
ख- दी यूरोपीयन बैंक फॉर रीकंस्ट्रक्शन ऐंड डेवलपमेंट
ग- दी इंटरनैशनल बैंक फॉर रीकंस्ट्रक्शन ऐंड डेवलपमेंट
घ- दी बैंक डी फ्रांस
3- भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर …………… इस समय योजना आयोग के पदेन चैयरमैन है।
क- बिमल जैन
ख- सी रंगाराजन
ग- मनमोहन सिंह
घ- एस वेंकटरमनन
4- यूरोपीयन सेंट्रल बैंक के गठन के बाद इनमें से कौन बंद नहीं हुआ है?
क- दी बुंडीसबैंक (जर्मनी)
ख- दी बैंक ऑफ इंगलैंड
ग- दी बैंक डी फ्रांस
घ- बैंका डी इटालिया (इटली)
5- ……….. का मुख्य कार्यालय बासेल, स्विट्जरलैंड में है।
क- दी यूरोपीय बैंक फॉर रीकंस्ट्रक् शन ऐंड डेवलपमेंट (ईबीआरडी)
ख- दी बैंक ऑफ इंटरनैशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस)
ग- दी स्विस नैशनल बैंक
घ- दी इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ)
हल :
1 घ- दी बेज बुक, मौजूदा आर्थिक स्थितियों पर टिप्पणियों के सारांश को कहा जाता है। इसे फेडरल रिजर्व बैक एक साल में आठ बार प्रकाशित करता है। इस हर रिपोर्ट में मौजूदा आर्थिक स्थितियों पर उपाख्यात्मक सूचना एकत्रित होती है।
2 क- दी यूरोपीयन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) विश्व के सबसे महत्वपूर्ण केन्द्रीय बैकों में से एक है। यह बैंक यूरो इस्तेमाल करने वाले 15 सदस्य देशों के लिए मौद्रिक नीति के लिए जिम्मेदार है। इसे 1998 में यूरोपीय संघ ने गठित किया था और इसका मुख्य कार्यालय फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में है।
3 ग- हमेशा प्रधानमंत्री ही योजना आयोग का पदेन चेयरमैन होता है।
4 ख- अन्य तीनों बैंक 1998 में ईसीबी के गठन के बाद बंद हो गए थे। सिर्फ इंगलैंड ने यूरोपीय मौदिक संघ का हिस्सा बनने से इनकार किया था, इसलिए दी बैंक ऑफ इंगलैंड अब भी इंगलैंड में मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है।
5 ख- दी बैंक फॉर इंटरनैशनल सेटलमेंट्स (या बीआईएस) सेंट्रल बैंकों की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। यह बैंकिंग सेवाएं भी मुहैया कराती है, लेकिन सिर्फ सेंट्रल बैंकों को।
क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।