तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ गुरुवार को बरामद कर लिया गया। बुधवार को हुई इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में एक बयान में कहा कि जांच चल रही है और दुर्घटना में अकेले बचे सैन्य कर्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उन्हें बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। (बाद में उन्हें इलाज के लिए बेंगलूरु ले जाया गया।) रक्षा मंत्री ने पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभा में दिए गए अपने बयान में कहा, ‘दुर्घटना की जांच के लिए एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेनाओं के एक दल द्वारा जांच किए जाने का आदेश दिया गया है और इस दल ने कल वेलिंगटन पहुंचकर जांच का काम शुरू कर दिया है।’ संसद के दोनों सदनों में दिवंगत लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया।
