विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के प्रमुख पद के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया न मिलने के बाद केंद्र सरकार ने नैशनल बैंक आफ फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआईडी) के शीर्ष पद के लिए और आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए सरकार ने भारी पैकेज और पात्रता मानदंड में राहत देकर आवेदकों को लुभाने की कवायद की है।
एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेेशक पद के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) कुल देयता, कुल नियत भुगतान और प्रदर्शन बोनस अधिसूचित किया है, जो सालाना 3.36 करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होगा। बीबीबी सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में शीर्ष स्तर के पदों की भर्ती का काम देखता है।
हालांकि बीबीबी ने इसके पहले कहा था कि प्रबंध निदेशक को भुगतान किए जाने वाले वेतन व भत्ते बाजार के मानकों के मुताबिक होंगे।
