facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 10 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट पर

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है

Last Updated- November 10, 2025 | 9:13 PM IST
Redfort
ब्लास्ट के बाद लाल किला के पास उठता धुंआ

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर खड़ी एक ईको वैन में सोमवार शाम को जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि पास खड़ी कई गाड़ियां आग की लपटों में आ गईं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं।

धमाके की खबर मिलते ही दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली फायर सर्विस ने सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे चटक गए। पास की इमारतों में भी लोग सहम गए।

 

आग पर काबू, मगर नुकसान भारी

दिल्ली फायर सर्विस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि वैन गेट नंबर 1 के ठीक बाहर खड़ी थी। धमाका इतना जोरदार था कि चोट लगने की आशंका जताई गई। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए के मलिक ने कहा, “हमें चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास कार में ब्लास्ट की सूचना मिली। हम तुरंत पहुंचे, सात यूनिट भेजी गईं। शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में जान जाने की संभावना है। हमारी सारी टीम मौके पर है।”

Also Read: Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?

लोक नायक अस्पताल में पंद्रह लोग लाए गए है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने एएनआई को बताया कि आठ लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। तीन की हालत गंभीर है, एक स्थिर है।

पुलिस की एंटी टेरर स्क्वायड और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। इलाका घना है, आसपास दुकानें, गुरुद्वारा और भीड़भाड़ वाली गलियां हैं।

चश्मदीद ने क्या कहा?

एक चश्मदीद ने बताया कि वह गुरुद्वारे में था जब जोर की आवाज आई। समझ नहीं आया क्या हुआ, इतना तेज था। पास की कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं। दूसरे शख्स ने कहा कि वह कुछ खरीदने आया था, तभी धमाका हुआ। दुकान हिल गई। कई लोग घायल होकर इधर-उधर भाग रहे थे, कुछ को तुरंत ले जाया गया।

उत्तर प्रदेश में भी हड़कंप मच गया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने सभी बड़े अफसरों को निर्देश दिए हैं। संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। लखनऊ से हर जिले में गश्त और चेकिंग बढ़ाने का ऑर्डर आ गया है।

First Published - November 10, 2025 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट