रेलवे ने टिकट बिक्री के लिए अनूठी योजना बनाई है। इसके तहत रेलवे टिकटों की ऑनलाइन नीलामी करेगी, जिससे यात्री सस्ती दरों पर यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग टिकटों की ऑनलाइन नीलामी शुरू करने की पूरी तैयारी कर चुका है। हालांकि उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल वातानुकूलित (एसी) और स्लीपर श्रेणी के लिए ही उपलब्ध होगी। ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने का मकसद कम दरों पर टिकट उपलब्ध कराना है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित योजना के तहत एसी प्रथम श्रेणी के टिकट का आधार मूल्य एसी द्वितीय श्रेणी के टिकट दर के बराबर होगा। इसी तरह एसी द्वितीय श्रेणी के टिकट का आधार मूल्य एसी तृतीय श्रेणी के बराबर रखा जाएगा, जबकि तृतीय श्रेणीका किराया स्लीपर श्रेणी के बराबर होगा। इंटरनेट के जरिए शुरू में 10 से 20 फीसदी सीटों के लिए ही ऑनलाइन टिकटों की नीलामी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले शुरू होगी, जबकि ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले तक टिकट बुक कराया जा सकेगा। हालांकि यह सुविधा सभी टे्रनों के लिए नहीं होगी, बल्कि वैसी चुनिंदा ट्रेनों के टिकटों की ऑनलाइन नीलामी की जागएी, जो ज्यादा चर्चित नहीं हैं। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों (अजमेर शताब्दी और चेन्नई-बेंगलुरु शताब्दी को छोड़कर) में भी यह सुविधा नहीं होगी।
रेलवे के मुताबिक, इस योजना से खाली चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, वहीं यात्री कम किराए पर यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे। विभाग एक व्यावसायिक पोर्टल लॉन्च करेगा, जिस पर ऑनलाइन नीलामी की सुविधा समेत यात्रियों व ट्रेन से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध होगी।
रेलवे शुरू करेगी ऑनलाइन टिकटों की नीलामी
टिकट का आधार मूल्य होगा सामान्य के मुकाबले कम
शुरुआत में खाली चलने वाली ट्रेनों में ही लागू होगी यह सुविधा