भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की ।
शाह ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है । हम अनुबंधित महिलाओं के लिये भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं ।’’
उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नये युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे ।’’
उन्होंने लिखा ,‘‘ बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे (छह लाख रूपये) और टी20(तीन लाख रूपये) मैच के लिये समान फीस मिलेगी । समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी । मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं ।’’ न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था ।