फेयरफैक्स समूह का बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) दक्षिण भारत में हवाई यात्रा का केंद्र बन गया है। इसमें पिछले साल 20 घरेलू केंद्र जोड़े गए थे।
गैर मेट्रो मार्ग में बढ़ोतरी भी एक वजह है, जिसकी वजह से 2021 कैलेंडर वर्ष में बेंगलूरु एयरपोर्ट से संपर्क बढ़ा है। 2021 में घरेलू मार्गों को जोडऩे वाले या ट्रांसफर ट्रैफिक बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है, जो कोविड के पहले के समय में 10 प्रतिशत था। इस समय एयरपोर्ट 74 घरेलू केंद्रों को सेवाएं प्रदान करता है, जो हवाईअड्डा खुलने के बाद सर्वाधिक है, जबकि महामारी के पहले यह संख्या 54 थी। खासकर गैर मेट्रो केंद्र जुड़े के कारण यह संख्या बढ़ी है।
बीआईएएल ने एक बयान में कहा है कि इस क्रम में गैर मेट्रो मार्गों पर उड़ानें कोविड के पहले के 58 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 63 प्रतिशत हो गई हैं। गैर मेट्रो मार्गों पर ट्रैफिक में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इन मार्गों पर मजबूत मांग के संकेत मिलते हैं।
बेंगलूरु ट्रांसफर ट्रैफिक में अंशदान करने वाले प्रमुख हवाईअड्डों में चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद और गोवा शामिल रहे।
टी-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) ने सोमवार को कहा कि उसने टी-। पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा कर लिया है और यह अब परिचालन के लिए तैयार है। विस्तार योजना के तहत यह काम किया गया है। इसके पूरा होने के साथ हवाईअड्डे की कुल टर्मिनल क्षमता और हवाई यातायात (एयरसाइड) क्षमता बढ़कर 10 करोड़ और 14 करोड़ हो जाएगी। फिलहाल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) टर्मिनल की क्षमता छह करोड़ और हवाई यातायात क्षमता 10 करोड़ है। जीएमआर ग्रुप के उप-प्रबंध निदेशक आई प्रभाकर राव ने कहा कि डायल ने टर्मिनल-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा कर लिया है। भाषा
