सर्वोच्च न्यायालय ने दिव्यांगों का घर-घर जाकर टीकाकरण करने के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र से दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना के पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता से विकलांगों के टीकाकरण के लिए अब तक उठाए गए कदमों और मामले पर सरकार के प्रस्तावों के बारे में भी मदद मांगी। याचिका में घर-घर जाकर टीकाकरण, टीकाकरण के कार्यक्रम में वरीयता और हेल्पलाइन की राहत मांगी गई है।
रमेश और थरूर ने ब्रिटेन में कोविड संबंधी यात्रा नियमों को लेकर निशाना साधा
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और शशि थरूर ने ब्रिटेन के कोविड-19 से संबंधित उन यात्रा नियमों की सोमवार को आलोचना की जिनके मुताबिक भारत में कोविशील्ड टीके की खुराक लेने वालों को टीका नहीं लगा हुआ माना जाएगा। रमेश ने कहा कि इस फैसले में ‘नस्लवाद की बू’ आती है। ब्रिटेन ने कोविड-19 जोखिम स्तर के आधार पर, देशों के लिए तय विभिन्न श्रेणियों में से अधिकतर को 4 अक्टूबर से खत्म करने का फैसला किया है। इससे भारत को फायदा होगा और अब ब्रिटेन में टीके की खुराक लेने वाले भारतीय पर जांच कम भार आएगा। भाषा