आज का दिन पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के पहले AIIMS का उद्घाटन किया। AIIMS बिलासपुर की आधारशिला 2017 में रखी गई थी। इस AIIMS के निर्माण में 1,470 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री
दिसंबर में संभावित हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल की यात्रा कर रहे हैं। चुनाव से पहले AIIMS का उद्घाटन BJP का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री AIIMS के अलावा कुल 3,650 करोड़ के अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगें। आज प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
हिमाचल प्रदेश का पहला AIIMS
AIIMS बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का पहला AIIMS है। इसमें कुल 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे, साथ ही 18 चिकित्सा कक्ष होगें। 750 बेड वाला यह अस्पताल 64 ICU बेड से लैस होगा। AIIMS बिलासपुर कुल 247 एकड़ में फैला है, जहां 24 घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आदि भी शामिल हुए।